खेल प्रतिभाओं को निखारने में प्रधानमंत्री संवेदनशील: आदित्य साहू

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, विजेताओं को रास सांसद ने किया सम्मानित

By ABDHESH SINGH | December 25, 2025 8:32 PM

साहिबगंज. सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को साहिबगंज रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ. भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भाजपा खेल प्रतिभाओं को उभारने का निरंतर प्रयास कर रही है. देश के प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील हैं और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से कई पुरस्कार और छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं. इसके परिणामस्वरूप आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से मेडल जीत रहे हैं, जो पहले संभव नहीं था. आदित्य साहू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य देश के विभिन्न इलाकों में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है. प्रतियोगिताएं पहले विधानसभा स्तर पर और फिर लोकसभा स्तर पर आयोजित की गयीं. जहां भाजपा सांसद नहीं हैं वहां पूर्व सांसद या राज्यसभा सांसद को जिम्मेदारी दी गई. इसी कड़ी में उन्हें राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. साहिबगंज और पाकुड़ के आल्हा में गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी इलाके के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. बालक और बालिकाओं के लिए दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं. कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से जुड़े और आयोजन की सफलता पर सभी को धन्यवाद दिया. रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों ने उनका संदेश सुना. अंत में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल सहित अन्य नेताओं ने बारी-बारी से शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन साहिबगंज के जिला महामंत्री गौतम यादव और पूर्व जिला महामंत्री रामानंद शाह ने किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राम दरस यादव, रणधीर सिंह, बम बम मंडल, कमल भगत, गणेश तिवारी, धमेन्द्र कुमार, गौतम यादव, प्रदीप अग्रवाल, कादिक साह, बजरंगी गोप, दीप चन्द्रवंशी, विनोद चौधरी, पंकज चौधरी, मनोज यादव, कृष्णा जी, गरिमा कुमारी, मंडल मुर्मू, पाकुड़ के बबलू भगत, हिसाबी राय सहित साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कई नेता मौजूद थे.

इसके पूर्व सभी नेताओं ने दौड़ लगाई. साहिबगंज स्टेशन पर पहुंचने पर संजय पटेल, रामानंद साह और धमेन्द्र कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. देर शाम सभी प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, राजमहल विधानसभा राष्ट्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा श्रीमती कृष्णा महतो, लोकसभा कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार यादव, जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, कमल कृष्ण भगत, कृपानाथ मंडल, रामदरश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, रणधीर सिंह, नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, सम्मानित कार्यकर्ता और सैकड़ों महिला-पुरुष खिलाड़ी मौजूद थे. मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह ने किया.

रिजल्ट इस प्रकार

फुटबॉल: विजेता-फुलभंगा, उपविजेता-लक्खीपुर

ऊंची कूद

बालक : प्रथम कुंदन कुमार गोंड, द्वितीय रंजन कुमार, तृतीय अनिल रजवार

बालिका : प्रथम रौशनी कुमारी, द्वितीय नृमला टुडू, तृतीय तमन्ना खातून

एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़

बालक : प्रथम ढेना हांसदा, द्वितीय वासु हेम्ब्रम, तृतीय कृष्ण कुमार यादव

बालिका: प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय उर्मिला किस्कू, तृतीय पूजा एक्का

कबड्डी : विजेता साहिबगंज, उपविजेता बोरियो

बालक वर्ग: विजेता-पाकुड़, उपविजेता-साहिबगंज

बालिका वर्ग :

शतरंज : प्रथम रिशभ, द्वितीय आर्यन, तृतीय मयंक

वाॅलीबॉल: विजेता-पाकुड़, उपविजेता-सुंदरपुर

कुश्ती 70 केजी में: प्रथम आनंद यादव, द्वितीय राजू यादव, तृतीय आशीष यादव

60 केजी में : प्रथम गुंजन यादव, द्वितीय कुणाल कुमार, तृतीय प्रिंस कुमार सिंह

55केजी में : प्रथम कुंदन यादव, द्वितीय आयुष कुमार यादव, तृतीय दीपक कुमार महतो

50 केजी में : प्रथम दीपक यादव, द्वितीय राहुल सिन्हा, तृतीय नितिश यादव

45 केजी में : प्रथम राहुल यादव, द्वितीय चिना कुमार, तृतीय धर्मेंद्र यादव

50 केजी महिला में: प्रथम रौशनी कुमारी, द्वितीय नेता कुमारी, तृतीय लक्ष्मी कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है