भाईचारा और सद्भाव का मार्ग दिखाता है क्रिसमस
एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं
तालझारी. क्रिसमस के पावन अवसर पर ईसाई समुदाय द्वारा गुरुवार को सीएनआई चर्च, तालझारी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. प्रार्थना सभा के दौरान आराधना का नेतृत्व कर रहे पादरी विजय किस्कू ने कहा कि प्रभु यीशु संपूर्ण विश्व के लिए प्रेम, करुणा और शांति का संदेश लेकर आये. उन्होंने बताया कि क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार है, जो मानवता को आपसी भाईचारे और सद्भाव का मार्ग दिखाता है. पादरी विजय किस्कू ने लोगों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी दिलाया. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव का माहौल रहा. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम एवं सौहार्द का संदेश साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
