सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने पर जेआरपी और सीआरपी इपी को किया सम्मानित

दीदी कैफ़े, लखपति दीदियों का इंट्री, उद्दम आधार आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

By ABDHESH SINGH | May 14, 2025 8:42 PM

बरहरवा. प्रखंड परिसर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी बरहरवा के सभागार में जेएसएलपीएस (पलाश) के सौजन्य से प्रखंड के सभी क्लस्टर में कार्यरत जॉब रिसोर्स पर्सन तथा सीआरपी इपी की समीक्षा तथा आगे की कार्ययोजना को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. जिसमें इस महीने किये गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आरसेटी, इंटरप्राइजेज इंट्री, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्दम योजना, मुद्रा ऋण का डॉक्यूमेंट तैयार करना, दीदी कैफ़े, लखपति दीदियों का इंट्री, उद्दम आधार आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कैंडिडेट को प्रशिक्षण में भेजने के लिए कोटालपोखर क्लस्टर की इंदु देवी, नॉन फाॅर्म लाइवलीहुड के लिए श्रीकुंड क्लस्टर की सीआरपी ईपी हसनारा खातून तथा काकुली कुमारी एवं सुजित सरकार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जिला प्रबंधक स्किल एंड जॉब्स राजेन्द्र कुमार, बीपीओ इपी अनंत कुमार के अलावे सभी क्लस्टर में कार्यरत जेआरपी तथा सीआरपी इपी कैडर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है