आठ वर्षीय शगुन का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में मातम
रहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर दो जनवरी को ऑटो व तेल टैंकर के बीच हुई थी टक्कर
पतना. रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर दो जनवरी को ऑटो व तेल टैंकर के बीच टक्कर में मृतक आठ वर्षीय शगुन हांसदा का अंतिम संस्कार गुरुवार को हुआ. परिजनों ने दाहूजोड़ में शव दफनाया. इस दौरान माता-पिता, परिजनों के अलावा उपस्थित ग्रामीण के लोग की आंखों में आंसू दिखे. पूरे गांव में मातम छा गया. बताते चले कि दो जनवरी को छोटा रांगा के पास ऑटो व तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गयी थी. ऑटो चालक, एक पुरुष व महिला यात्री व आठ वर्षीय बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं, घायल यात्री की मौत इलाज के दौरान घायल भोला साहा की मौत देवघर एम्स में हो गयी थी. वहीं घायल आठ वर्षीय शगुन हांसदा का इलाज पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में चल रहा था, जहां मंगलवार को भी शगुन की मौत हो गयी. दुर्घटना में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है. इसमें दो चचेरे भाई व दो स्कूली बच्चे भी शामिल है. तेज रफ्तार व तीखा मोड़ के कारण हुई टक्कर में कई बच्चे अनाथ हो गये तो वहीं, कई घरों का चिराग बुझ गया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उनके गांव में शगुन का अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
