दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा व मरम्मत कार्य तेज

ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपकरणों की स्थापना व मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.

By ABDHESH SINGH | January 8, 2026 9:02 PM

साहिबगंज. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत जिले के दुर्घटना संभावित मार्गों, घाटी क्षेत्रों व चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपकरणों की स्थापना व मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में पथ निर्माण विभाग एवं जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिलेबिया घाटी सहित अन्य मार्गों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सड़क चौड़ीकरण, साइन बोर्डों की झाड़ी कटाई, कैट आई, स्पीड लिमिट बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, रोड बैरियर व पॉट होल मरम्मत जैसे कार्य प्रगति पर पाए गए. इन उपायों से दुर्घटनाओं की संभावना कम करने और चालकों को समय पर सूचना उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है