लखीपुर लैंप्स को 16 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य

लखीपुर पंचायत के नाम से शहर के चरवाहा मैदान स्थित पूर्व निर्मित एक माल गोदाम को धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है.

By ABDHESH SINGH | January 8, 2026 8:44 PM

राजमहल. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लखीपुर पंचायत के नाम से शहर के चरवाहा मैदान स्थित पूर्व निर्मित एक माल गोदाम को धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. गोदाम के बाहर धान अधिप्राप्ति केंद्र का बैनर लगाकर यहां किसानों से धान की खरीद की जा रही है. इस केंद्र पर केवल पंजीकृत किसानों से ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है. केंद्र के सचिव प्रॉमित साहा ने बताया कि इस वर्ष लखीपुर लैंप्स को कुल 16 हजार क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके तहत अब तक 58 पंजीकृत किसानों से कुल 5,370 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है.

पंजीकरण नहीं होने से कई किसानों का नहीं लिया जा रहा धान

सचिव ने बताया कि सभी किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाने के कारण हर किसान का धान नहीं लिया जा रहा है. केवल वे ही किसान धान बेच पा रहे हैं, जिनका पंजीकरण विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा हो चुका है. धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन से क्षेत्र के पंजीकृत किसानों में संतोष देखा जा रहा है, जबकि अपंजीकृत किसान पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है