हस्तशिल्प की तकनीक से नयी पीढ़ी को कराया रूबरू
जवाहर नवोदय विद्यालय में शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम शुरू
साहिबगंज. भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प देवघर के तत्वाधान में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में आयोजित किया गया. प्राचार्य एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसी क्राफ्ट को लेकर कोई प्रशिक्षण देना नहीं है. बल्कि नयी पीढ़ी को अपने क्षेत्र की स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना है. प्राचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग द्वारा यहां शिल्प जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें हमारे विद्यालय के बच्चों में कला के रुझान बढ़ेगा. अपने क्षेत्र की लोककलाओं से वे परिचित भी हो सकेंगे. हस्तशिल्प विभाग के प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम के तहत क्राफ्ट अवेरनेश प्रोग्राम है, जो स्कूली बच्चों को स्थानीय कला और शिल्प के प्रति जागरूक करना है.साथ ही कला की बारीकियों की प्रारंभिक समझ विकसित करना भी है. मिथिला पेंटिंग, बम्बू क्राॅफ्ट, टेराकोटा और सॉफ्ट टॉय क्राफ्ट को शामिल किया गया है. इसमें 200 से ऊपर छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.
क्षेत्र की लोककला से अनभिज्ञ हैं बच्चे : जिला समन्वयक
मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग बोर्ड, साहिबगंज के जिला समन्वयक देवव्रत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग बोर्ड हस्तशिल्प के क्षेत्र में विभिन्न क्राफ्ट में विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहा है, उसके आधार पर अनुभव किया गया है कि स्कूली छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र की लोककलाओं से अनभिज्ञ हैं. ऐसे में स्कूलों में इस तरह का क्राफ्ट अवेरनेश प्रोग्राम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी में शिल्पकारों द्वारा सीधे डेमोंस्ट्रेशन से नयी पीढ़ी को लोक कला से परिचित होने का अवसर मिलेगा. कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प देवघर के रवि रोशन जान के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर हस्तशिल्प विभाग के एमटीएस गौरव कुमार, प्रशिक्षक कुमारी प्रियंका, राजू पाल, रुकसार बानो शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
