उधवा में गैस सिलिंडर विस्फोट से भीषण आग, 17 घर जलकर राख

17 houses burnt to ashes in a massive fireसाहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के मनिहारी टोला भट्ठा घोष टोला की घटना.

By ABDHESH SINGH | January 8, 2026 8:31 PM

नकदी, आभूषण, कागजात व घरेलू सामान समेत लाखों की संपत्ति राख

उधवा (साहिबगंज). साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के मनिहारी टोला भट्ठा घोष टोला में बुधवार रात करीब नौ बजे भीषण अगलगी की घटना हुई. ठंड से बचने के लिए घर में जलाये गये अलाव से आग भड़की, जिसने देखते ही देखते आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर के फटने से आग और भयावह हो गयी. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में 17 घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घरों में रखे नकदी, आभूषण, जरूरी कागजात, कपड़े, अनाज और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित परिवारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मेहनत से जोड़ी गयी पूरी पूंजी आग में स्वाहा हो गयी. एक के बाद एक तीन सिलिंडर फटे, दहशत में लोग

भीषण अगलगी के दौरान एक के बाद एक तीन गैस सिलिंडर फट गये.

विस्फोट की आवाज करीब तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. धमाकों और तेज लपटों के कारण कोई भी आग के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर सका. कुछ स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग की लपटों के बीच फंसे मवेशियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन घरों में रखा सामान निकालना संभव नहीं हो सका. आग की भयावहता के कारण लोग केवल अपने परिवार की जान बचाने में जुटे रहे. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक अधिकांश घर और उनकी पूरी गृहस्थी जलकर नष्ट हो चुकी थी.

इन परिवारों के घर हुए राख

इस अगलगी में संतोष मंडल, कार्तिक मंडल, प्रभु मंडल, शकुंतला बेवा, मीरु मंडल, हीरू मंडल, उर्मिला देवी, निमोला बेवा, रमेश मंडल, गोकुल मंडल, वीरेन मंडल, बबलू घोष, उत्तम घोष, आलमगीर आलम, रिंटू शेख और एकरामुल शेख के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि मजदूरी कर जोड़ी गयी करीब एक लाख रुपये की नकदी भी आग में जल गयी. फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. प्रशासन मौके पर पहुंचा, राहत सामग्री का वितरण

घटना की सूचना मिलते ही राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से अविलंब मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है