वेतन की मांग को लेकर नप कार्यालय में किया हंगामा

बकाये भुगतान को लेकर प्रधान सहायक कर्मी से उलझे, हुई नोकझोंक

By ABDHESH SINGH | January 8, 2026 8:26 PM

साहिबगंज. नगर परिषद साहिबगंज कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब प्रधान सहायक मृत्यंजय कुमार सिंह अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्यालय कर्मी से उलझ पड़े. देखते ही देखते दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कार्यालय में अन्य कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी भीड़ जुट गयी, जिससे स्थिति और गरमा गयी. इस दौरान प्रधान सहायक ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा है. वे इलाजरत हैं, बावजूद इसके कई महीनों से उनका वेतन लंबित है. उन्होंने आरोप लगाया कि वेतन भुगतान को लेकर वे लगातार कार्यालय कर्मी से अनुरोध करते आ रहे हैं, लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से उन्हें टाल दिया जाता है. वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत नगर परिषद के प्रशासक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. बकाया वेतन से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द ही समाधान किया जायेगा. प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. कार्यालय का कार्य सामान्य रूप से चलने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है