एडीआरएम ने दुर्घटना सहायता वैन का लिया जायजा

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया

By ABDHESH SINGH | January 8, 2026 8:40 PM

साहिबगंज. मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद समेत कई रेल अधिकारियों ने गुरुवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन समेत रेल सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेने के लिए साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों लोको शेड स्थित दुर्घटना सहायता यान (एआरटी) का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीरआरएम ने एआरटी में मौजूद सभी उपकरण के बारे में रेल कर्मियों से जानकारी ली है. साथ ही दुर्घटना सहायता यान का जायजा लेते हुए कर्मियों से कई निर्देश दिए है. रेल अधिकारियों ने व्यवस्था को देखते हुए दुर्घटना के समय कर्मियों की सेवा संबंधित कई जानकारी लेते हुए दिशानिर्देश दिए है. इसके अलावे क्रु लॉबी का भी जायजा लेते हुए लोको पायलट से कई जानकारी लेते हुए कई दिशानिर्देश दिए है. इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया है. मौके पर सीनियर डीइन, रेलवे स्टेशन प्रबंधक गुड्डू साह, आरपीएफ इस्पेक्टर गुलाम सरवर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है