राशन कार्ड से नाम हटाने के कार्य में तेजी लायें : डीसी
सहकारिता विभाग व आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
साहिबगंज. जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सहकारिता विभाग व आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत धान प्राप्ति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिले में राशन कार्ड डिलीशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, परन्तु शेष बचे लाभुकों के डिलीशन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि समयबद्ध रूप से सभी योग्य लाभुकों को राशन सुविधा से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे. डीसी ने बैठक में निर्माणाधीन 100 एमटी व 500 एमटी के गोदामों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुराने गोदामों की मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा नये गोदामों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये. उन्होंने भंडारण क्षमता, वितरण प्रणाली तथा निगरानी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने पर भी बल दिया. सभी अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता एवं तत्परता बनाये रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू सहित विभिन्न प्रखंडों के गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
