साहिबगंज. एसपी के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरापाड़ा जंगल में छापेमारी कर बड़ा जिरवाबाड़ी,चानन निवासी बबलू मंडल को एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस व उसके सहयोगी पप्पू मंडल को पकड़ा है. बताया गया कि आरोपित लेवी रंगदारी वसूली समेत अन्य कांडों का वांछित है. दरअसल, योजना में अपराधकर्मी बबलू मंडल (उम्र 30 वर्ष) पिता सतीश चंद्र मंडल, ग्राम बड़ा जिरवाबाड़ी चानन को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ तथा उसके एक अन्य सहयोगी, पप्पू मंडल (उम्र 36 वर्ष) पिता विकान मंडल ग्राम बड़ा जिरवाबाडी (चानन), दोनों थाना जिरवाबाड़ी, जिला साहिबगंज को गिरफ्तार किया गया. यह बातें सदर एसडीपीओ किशार तिर्की ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए शुक्रवार को कहीं. उन्होंने कहा कि ये दोनों अपराधी का अपराध के क्षेत्र में लंबा इतिहास रहा है. बड़े वारदात को अंजाम देने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही पकड़े गये है. उन्होंने कहा कि अपराधकर्मी बबलू मंडल तालझारी थाना अंतर्गत मसकलैया बमकांड एवं जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम चानन में राजा मंडल को गोली मारकर जख्मी करने समेत कई कांडों में वांछित था. बबलू मंडल पांच मामलों में व पप्पू मंडल सात मामलों में नामजद आरोपी हैं. मौके पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश कुमार पांडेय, तालझारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. छापेमारी टीम के सदस्य रहे जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश कुमार पांडेय, तालझारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु जिरवाबाड़ी थाना पीएएन अमर कुमार मिज, तालझारी थाना पुअनि अनिल कुमार यादव, तालझारी थाना सअनि मनोज कुमार मालवीय, जिरवाबाड़ी तथा तालझारी दोनों थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.
बरामद सामान:
एक देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस
आपराधिक इतिहास :
बबलू मंडल (उम्र 30 वर्ष) पिता सतीश चंद्र मंडल, ग्राम बड़ा जिरवाबाड़ी (चानन), थाना जिरवाबाड़ी का बोरियो (जिला) थाना कांड संख्या 158/18 दिनांक 07. 06.18 धारा 302/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत बोरियो (जिला) थाना कांड संख्या 148/20, दिनांक 02. 05. 20 धारा 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत बोरियो (जिला) थाना कांड सं0-61/23 दि- 16. 03. 23 धारा-147/148/149/307/326 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तालझारी थाना कांड संख्या 84/23 दिनांक 1509. 2023 धारा 341/342/324/326/307/427/34 आईपीसी एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियमबोरियो (जिला) थाना कांड सं0-26/19 दि- 16.01.19 धारा-174 भादवी
आपराधिक इतिहास
पप्पू मंडल उम्र 36 वर्ष पिता किशन मंडल, ग्राम बड़ा जिरवाबाड़ी (चानन), दोनों थाना जिरवाबाड़ी, जिला साहिबगंज का बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड सं0- 158/18 दिनांक-07.06.18 धारा-302/34 भा०दा०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट. बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 175/17 दिनांक 28.07.17 धारा 147/148149/307/504 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत. बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 201/18 दिनांक-30.07.21 धारा-25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट. बोरियो जिरवाबाडी थाना कांड संख्या 274/22 दिनांक 30.10.22 धारा 302/379/34 आईपीसी. बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 297/-दिनांक 2010.10.20 धारा-327/380/387/468/420/452/34 आई/एस 80% एसएसी/एसटी. बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 105/21 दिनांक 08.04.21 धारा 323/447/427/504/506/34 आई/एस एवं 27 आर्म्स एक्ट. बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 52/22 दिनांक 06.03.22 धारा 147/148/149/341/323/ 384/386/387/504/506 आईपीसी के तहत.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है