मामला बोरियो के दमगी गांव का
23 दिसंबर को आरोपित ने महिला से की थी मारपीट
बोरियो : थाना क्षेत्र के दमगी गांव के मेघराय मुर्मू को बोरियो पुलिस ने डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि दमगी की मरांगमय सोरेन ने आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर को आरोपी उसके घर कुल्हाड़ी लेकर आया. उसके साथ मारपीट कर डायन कह कर संबोधित किया. घर पर रखे खाना बनाने वाले बरतन तोड़ दिये. चांदी की चूड़ी एवं तीन हजार रुपये लेकर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.