8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र के हत्या मामले में 20 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

रोते-बिलखते परिजन. बरहेट : थाना क्षेत्र के सनमनी डेडेटोला में रविवार को धान काटने को लेकर सौतेले पुत्र द्वारा पिता व भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किये जाने मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुनील हेंब्रम के लिखित आवेदन पर बरहेट थाना में कांड संख्या 98/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. […]

रोते-बिलखते परिजन.

बरहेट : थाना क्षेत्र के सनमनी डेडेटोला में रविवार को धान काटने को लेकर सौतेले पुत्र द्वारा पिता व भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किये जाने मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुनील हेंब्रम के लिखित आवेदन पर बरहेट थाना में कांड संख्या 98/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. जिसमें 20 नामजद व 5-6 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. सुनील ने आवेदन में लिखा है कि उसके सौतेले भाई चुंडा सोरेन, जेठा सोरेन व बाबूराम सोरेन से जिस जमीन पर विवाद चल रहा था. वह जमीन उनके पूर्वजों का है. उनके सौतेले भाई का इसमें कोई अधिकार नहीं है. हर साल की भांति इस साल भी वे लोग धान की फसल की कटाई कर रहे थे
इसी दौरान कुल्हाड़ी, टांगी, हसुआ लेकर चुन्डा सोरेन, जेठा सोरेन, बाबूराम सोरेन, किसुन मरांडी, मातु मरांडी, मायनो मरांडी, प्रधान उर्फ प्रेम टुडू, शिबू मरांडी, मिस्त्री उर्फ वीरेंद्र मरांडी, जीतराय टुडू, सरकार उर्फ अभिषेक मुर्मू, मुंशी मुर्मू, साइमन मरांडी, जोसेफ मरांडी, शिबू मरांडी, मतई हेंब्रम, मरकुस हांसदा, जर्मन टुडू, एतवारी किस्कू, शिबू मरांडी सहित अन्य लोगों ने एक साथ उनके भाई व पिता पर हमला बोल दिया. जिससे वे लोग वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गये.
पुलिस कर रही है छापेमारी
दोहरे हत्याकांड के बाद बरहेट थाना पुलिस पुरी तरह चौकस हो गयी है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नामजद सभी आरोपी गांव से फरार है. पुलिस उनके छिपे हुए स्थान का पता लगाकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस कांड में जितने भी नामजद अभियुक्त हैं हर हाल में उनकी गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें