बोरियो : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को छठ पूजा समिति द्वारा मोरंग नदी छठ घाट की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य शुरू किया. छठ व्रती द्वारा छठ के दौरान घाट तक पहुंचने पर कठिनाईयों का सामना न करना पड़े. इसका लेकर घाट के नीचे दलदली वाले स्थानों पर डस्ट बिछाया जा रहा है. मोरंग नदी तट समीप मुख्य मार्ग के पास पूजा कमेटी का पंडाल बनाया जायेगा
और घाट के चारों ओर रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि मोरंग नदी तट स्थित लोहपुल का स्थिति वर्तमान में काफी जर्जर हो गयी है. इस दौरान छठ व्रती को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छठ के प्रथम दिन दोपहर दो से आठ बजे व दूसरे दिन सुबह अर्घ्य के दौरान सुबह 3 से 10 बजे तक उक्त मार्ग में वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी जायेगी. सभी वाहन हाइवे या दामिन डाक बंगला परिसर पर रूकेगा.