साहिबगंज : सदर अस्पताल में रविवार को जिरवाबाड़ी निवासी देवेंद्र सिंह की 19 वर्षीय मूकबधिर पत्नी कोमल देवी की मौत प्रसव के बाद हो गयी. कोमल ने रविवार सुबह 11 बजे लड़का को जन्म दिया. इसके 40 मिनट के बाद उनकी मौत हो गयी.
देवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को उसे कोमल को प्रसव कराने के लिए एमसीएसच में भरती कराया था. लेकिन यहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार को उसका सामान्य प्रसव हुआ और एक लड़के को जन्म दिया. इसके 40 मिनट बाद उनकी मौत हो गया. इधर, चिकित्सक डॉ सिंह राय सोरेन ने बताया कि सुरक्षित प्रसव हुआ था. प्रसूता को गैस पेन हुआ और उनकी मौत हो गयी. नवजात स्वस्थ है.