उधवा : रांगा थाना के दहलंगी स्थित एनएच 80 पथ पर धान से लदा ट्रैक्टर शनिवार को दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार जेएच 17 ए/8317 नवपाड़ा से बालूग्राम धान लोड कर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रॉली का चक्का खुल गया. जिससे ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गयी.
इसपर सवार दो मजदूर भी घायल हो गये हैं. ट्रैक्टर बालुग्राम निवासी मंसूर शेख का बताया जाता है. ट्रैक्टर मालिक द्वारा आनन-फानन में घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी चिकित्सक से कराया. साथ ही ट्रैक्टर लेकर भाग गये. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.