साहिबगंज : लदा साहिबगंज रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों के परिचालन रद्द होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रेलखंड से गुजरने वाली 13133 अप व 13143 डॉउन वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस, 13119 अप व 13120 डॉउन दिल्ली सियालदह व साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को कुहासे के कारण विगत जनवरी से मार्च तक रद्द रहेगा.
वहीं 13484 डॉउन नई दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई.