8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस के पुल पर खतरों भरा सफर

उधवा : उधवा के पियारपुर का इलाका इतना उपेक्षित है कि यहां एक छोटी सी नदी पार करने के लिए बांस की चचरी से बने पुल का सहारा लेना पड़ता है. वर्षों से यहां पुल बनाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की. यह नदी पियारपुर बाजार के समीप है बहुडुब्बी नाला के नाम से […]

उधवा : उधवा के पियारपुर का इलाका इतना उपेक्षित है कि यहां एक छोटी सी नदी पार करने के लिए बांस की चचरी से बने पुल का सहारा लेना पड़ता है. वर्षों से यहां पुल बनाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की. यह नदी पियारपुर बाजार के समीप है बहुडुब्बी नाला के नाम से जाना जाता है.

इसपर सैकड़ों की संख्या में लोग आना जाना करते हैं. बरसात के मौसम में उनके लिये बहुत ज्यादा कष्टदायी होता है. अमानत मध्य पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, उत्तरी पियारपुर, उत्तरी पलासगाछी, दक्षिणी पलासगाछी पंचायतों के लोग इसी रास्ते से होकर रोजाना सफर करते हैं.

प्रखंड मुख्यालय, नासघाट तथा प्राणपुर जाने के लिये रास्ता काफी कम समय लेता है. इसलिए ये रास्ता काफी उपयोगी है. इतना ही नहीं पलासगाछी, नासघाट, प्राणपुर सहित कई इलाके के छात्र-छात्रा पियारपुर स्थित मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय में पठन-पाठन करने के लिये आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें