साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बिजली कार्यालय के सामने कंप्यूटर सेंटर से चोरी किये जाने के मामले में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है. सदर डीएसपी शशिभूषण ने रविवार को जिरवाबाड़ी थाने में संवाददाताओं से बातचीत में इसकी जानकारी दी. इस चोरी कांड में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन भाईयों ने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इनमें से सोनू सिंह को कहलगांव से पकड़ा गया जबकि अर्जुन सिंह को जिरवाबाड़ी इलाके से ही गिरफ्तार किया गया.
सोनू सिंह के घर से पुलिस को छह सीपीयू, पियूष कुमार सिंह उर्फ शिवा के घर से छह एलसीडी मॉनीटर व अर्जुन सिंह उर्फ देव सिंह के पास से छह की–बोर्ड, छह बैटरी, माउस, पावर केबल, एलसीडी सैमसंग टीवी व टेलीफोन सेट बरामद हुआ है. रविवार को गिरफ्तार आरोपितों को साहिबगंज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
अन्य चोरों की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है. मौके पर सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राजेन्द्र राम उपस्थित थे.