साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मदनशाही में शनिवार रात लुडो खेलने को लेकर हुई मारपीट की घटना में जुबरात अंसारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल जुबरात ने बताया कि लुडो खेलने के क्रम में ग्राम के रौफील सौफील, किस्मत, सद्दाम व सबाउद्दीन ने लुडो छिनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर लोहे की चेन व डंडे से मारपीट करने लगे. बीच–बचाव के दौरान मां को भी चोट लगी है. इसे लेकर जिरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.