9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की सीट 16 से बढ़ कर 21

साहिबगंज : जिला परिषद के सीटों की संख्या 16 से बढ़ कर अब 21 हो गयी है. इनमें 11 सीट अनुसूचित जनजाति, चार सीट अन्य पिछड़ा वर्ग और एक सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है. जिला परिषद के पांच सीटों को इस बार अनारक्षित रखा गया है. जिप की 21 में से 11 सीट […]

साहिबगंज : जिला परिषद के सीटों की संख्या 16 से बढ़ कर अब 21 हो गयी है. इनमें 11 सीट अनुसूचित जनजाति, चार सीट अन्य पिछड़ा वर्ग और एक सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है. जिला परिषद के पांच सीटों को इस बार अनारक्षित रखा गया है. जिप की 21 में से 11 सीट इस बार विभिन कोटी की महिला के लिये आरक्षित है.
यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले हीं पंचायत चुनाव में 50 फीसदी सीटों पर महिला आरक्षण लागू किया था. इस वजह से जिप की 21 में से 11 सीट सीधे तौर पर महिलाओं के लिये आरक्षित हो गयी है. यदि किसी अन्य सीट से भी महिला अभ्यर्थी चुन कर आती है तो यह संख्या और बढ़ सकती है. संभव है कि इस बार जिला परिषद के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हो. हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग को ही लेना है. इस बीच पंचायत चुनाव के लिये विभिन्न पदों का जिला आरक्षण गजट जारी हो जााने से चुनाव लड़ने को इच्छुक लोगों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है.
जिला परिषद के सीटों की स्थिति
प्रखंड आरक्षण कोटी
साहिबगंज अन्य पिछड़ा वर्ग
मंडरो एसटी महिला
बोरियो एसटी अन्य
बरहेट एसटी महिला
बरहेट एसटी अन्य
बरहेट एसटी अन्य
तालझारी एसटी महिला
राजमहल अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
राजमहल अनारक्षित महिला
उधवा अनारक्षित महिला
उधवा अनारक्षित महिला
उधवा अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य
उधवा एसटी महिला
पतना एसटी महिला
पतना एसटी महिला
बरहरवा एसटी अन्य
बरहरवा अनुसूचित जाति अन्य
बरहरवा अनारक्षित अन्य
बरहरवा अनारक्षित अन्य
कई पद के महिला आरक्षण में बदलाव
जिला में प्रमुख के सभी नौ पद अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं. जिला गजट के अनुसार साहिबगंज, मंडरो, बरहेट, राजहल व पतना प्रमुख के पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिये आरक्षित हैं.
हालांकि 2010 में हुये पंचायत चुनाव में मंडरो, बरहेट, रामहल व पतना प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति अन्य के लिये आरक्षित था. वहीं बोरियो, तालझारी, उधवा व बरहरवा प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति के अन्य के लिये आरक्षित किया गया है. जबकि पिछली बार प्रमुख के उक्त चारों8 पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिये आरक्षित था.
एक नजर में सीटें
पद सीट 2015 सीट 2010
जिला परिषद 21 16
पंचायत समिति 207 166
मुखिया 166 166
वार्ड सदस्य 2071 1664

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें