भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही
साहिबगंज : सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी बात रख कर सदन चलाना चाहती है, जो गलत है. वे बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पार्टी सदन व सदन की कार्रवाई चलाने के पक्ष में है, लेकिन सरकार को भी अपना रुख स्पष्ट करना होगा. रही बात मोदी सरकार की , तो यह गरीब व किसान विरोधी है. लोगों को मोदी से चुनाव के पूर्व काफी उम्मीद थी, लेकिन जनता का सपना-सपना बन कर ही रह गया. केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में कटौती कर गरीबों के साथ खिलवाड़ किया है.
हर मंदिर में बंद हो वीआइपी पूजा : वृंदा करात ने कहा कि बाबा धाम में भगदड़ में हुई कांवरियों की मौत कुव्यवस्था के कारण हुई है. एक ओर कांवरिया 105 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा कर बड़ी कष्ट से बाबा धाम पहुंचते हैं, वहीं दूसरी ओर वीआइपी लोग वीआइपी पास लेकर वीआइपी पूजा में शामिल हो जाते हैं. यह बंद होना चाहिए. इससे आम व खास दोनों वर्गों के लोग एक विधि से पूजा दर्शन कर सकेंगे.
नौजवानों के भविष्य से खेल रही रघुवर सरकार : वृंदा करात ने कहा कि रघुवर सरकार राज्य के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. यही कारण है कि राज्य के युवाओं को नियोजन डोमिसाइल नीति के कारण नहीं मिल पा रहा है. जबकि उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ में स्थायी नीति काफी दिन पहले बन गयी है. लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बावजूद झारखंड में डोमिसाइल नीति नहीं बनी. 15 वर्ष तक सूबे में भाजपा, कांग्रेस व झामुमो ने डोमिसाइल नीति लागू नहीं कर लोगों को विभाजित कर राज करने की नीति पर चल रही है, जो गलत है.