अर्जुनपुर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान का हाल
पतना : प्रखंड क्षेत्र के अर्जुनपुर पंचायत अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक भी शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. उक्त पंचायत में मोहब्बतपुर, दुर्गापुर, अर्जुनपुर, बड़ा दुर्गापुर, सीमलढाब, गोहालबाड़ी, विशनपुर, लकड़ापहाड़, गोहाकोला आदि गांव आते हैं. पंचायत की कुल आबादी 6010 है.
जिसमें अनुसूचित जनजाति 4205, अनुसूचित जाति 400, अन्य 405 हैं. उक्त गांव में अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. गांव के अधिकतर लोग खुले में शौच करने जाते हैं. कुछ परिवारों द्वारा अपना निजी शौचालय बनाकर उपयोग करते हैं.