रेलवे श्रमिक संगठन चुनाव का पहला दिन
साहिबगंज : मालदा डिवीजन के अंतर्गत रेलवे में श्रमिक संगठन की मान्यता के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गये. शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में बने बूथ नंबर पांच में पहले दिन 360 मतदाता व नाचघर बूथ नंबर छह में 150 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
बूथ नंबर पांच में 1064 व बूथ छह में 413 मतदाता हैं. इसके अलावा बरहरवा में बनाये गये बूथ नंबर चार में 152 मतदाताओं ने वोट डाले. इस बूथ में 402 मतदाता हैं.
इधर, मतदान को लेकर सुबह से ही विभिन्न यूनियन के सदस्य दोनों बूथ से 100 मीटर की दूरी पर कैंप लगा कर मतदाताओं को जानकारी दे रहे थे. दोनों बूथ पर आरपीएफ, नगर थाना व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के जवान तैनात थे.
ज्ञात हो कि 26 व 27 अप्रैल को भी सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन व पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ से जूड़े रेलकर्मी लगातर बूथ के बाहर भी जनसंपर्क अभियान चला रहे थे.