साहिबगंज. जिला रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दारा पासवान ने मंगलवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह को रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रिक्शा चालकों को अनुदान पर रिक्शा देने के लिये साहिबगंज नगरपालिका को गरीब रिक्शा चालकों को रिक्शा देने के लिए लाखों रुपये पूर्व झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया था लेकिन 2014 में नगरपालिका पदाधिकारी के द्वारा आज तक नहीं दिया गया है. इस से जाहिर होता है कि नगरपालिका पदाधिकारी गरीब विरोधी काम कर रहे है. राजमहल नगर पंचायत में 2014 में ही गरीब रिक्शा चालकों को रिक्शा अनुदान में दिया गया लेकिन साहिबगंज नगरपालिका पदाधिकारी आज तक गरीब रिक्शा चालकों को रिक्शा नहीं दिए हैं. जिनका रिक्शा टूटा पड़ा है जो अपने रिक्शा को नहीं बना पा रहे हैं उनके लिये भी पूर्व झारखंड सरकार के द्वारा पांच हजार रुपये रिक्शा बनाने के लिये दिया गया था. वो भी पांच हजार रुपये गरीब रिक्शा चालकों को नहीं दिया गया हैं. जबकि नगरपालिका को रिक्शा चालकों से आय हर वर्ष होती हैं. रुपया वसूलने के लिये डाक किया जाता है और हर वर्ष रिक्शा चालक को कुछ भी सुविधा नहीं दिया जाता हैं. शहर में कहीं भी रिक्शा स्टैंड नहीं है. जिससे रिक्शा चालकों को काफी दिक्कत होती है. उन्होंने 15 दिन के अंदर रिक्शा चालकों को सारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही. नहीं तो चालक संघ बाध्य होकर रोड पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
ओके… रिक्शा चालक संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज. जिला रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दारा पासवान ने मंगलवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह को रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रिक्शा चालकों को अनुदान पर रिक्शा देने के लिये साहिबगंज नगरपालिका को गरीब रिक्शा चालकों को रिक्शा देने के लिए लाखों रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement