साहिबगंज : आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 7 बजे राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा में मो जलामीन शेख के गोदाम से एक युवक व एक मैजिक वाहन में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर साहिबगंज लायी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मो जलामीन चोरी का लोहे का सामान खरीद–बिक्री करता है. इसी आधार पर छापामारी की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.