साहिबगंज: शहर के बिजली घाट स्थित मुनीलाल श्मशान घाट पर सोमवार को जम्मू कश्मीर के उद्यमपुर में फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान अखिलेश दुबे का अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद दुबे का शव उनके पैतृक गांव दुबौली से साहिबगंज के किदवई पथ स्थित उनके आवास पर पहुंचा. इसके बाद शवयात्रा मुनीलाल श्मशान घाट पहुंचा. श्मशान घाट पर नगर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा व नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों ने रायफल झुकाकर अंतिम सलामी दी. इस दौरान श्मशान घाट पर उपस्थित परिजन, रिश्तेदार व दोस्तों की आंखें नम हो गई.