बोरियो: बोरियो प्रखंड मुख्यालय स्थित शिबू सोरेन जनजातिय महाविद्यालय का निरीक्षण सोमवार को विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों ने किया.
इसमें विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ आरके दास, सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ मृदुला सिन्हा, वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ एके झा थे. श्री दास ने कहा कि महाविद्यालय का स्थायीकरण के लिये विश्वविद्यालय में बात रखी जायेगी. इस दौरान इनलोगों ने उपस्थिति पंजी, छात्र पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, विद्यालय भवन सहित अन्य क्षेत्र की जांच की. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव लोबिन हेंब्रम, प्राचार्य डॉ कयूम अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, नजरूल इसलाम, सीताराम ठाकुर आदि थे.