कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के गुमानी व आसपास क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति व लचर व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश गहराता जा रहा है. गुरुवार को उपभोक्ताओं ने बिजली सुधार संघर्ष समिति के बैनर तले पथरिया विद्युत सब स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सुधार नहीं हुआ, तो चार जुलाई को पथरिया सब स्टेशन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. मौके पर संर्घष समिति के अध्यक्ष मो हेदा, रियाज राजा, मिलन शेख, मिंटू, सफिकुल, हाजिकुल शेख, रबिउल इस्लाम, मो राकिब, फुरकान, बासूदेव साह, मीरा देवी, रहमत अली, मो काजल आदि उपस्थित थे.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
कार्यपालक अभियंता एचएन शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांगें जायज है. जल्द ही पदाधिकारियों से वार्ता कर उपभोक्ताओं की मांगें पूरी की जायेगी.