साहिबगंज : पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ने से आम लोगों से लेकर किसानों के बीच असर पड़ने लगा है. पिछले 15 दिनों मे पेट्रोल की कीमत 2.62 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं डीजल की कीमतों में 3.49 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.13 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हुआ हैं. 13 मई को पेट्रोल की कीमत 75.3 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 69.64 रुपये प्रति लीटर थी.
वहीं 31 मई को यह बढ़ कर पेट्रोल 77.97 रुपये प्रति लीटर व डीजल 73.13 रूपये प्रति लीटर लोगों को भरवाना पड़ रहा है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से जहां वाहन चालकों पर असर पड़ा है. वहीं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को भारी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा हैं. डीजल के दाम मे बढ़ोतरी की जा रही है. जो न्याय संगत नही है किसान अपनी खेतों की सिंचाई डीजल पंप के माध्यम से ही करते है, लेकिन लगातार डीजल के दाम मे बढोतरी होने से किसानों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड रहा हैं. पेट्रोल पंप संचालक सुशील केजरीवाल ने बताया कि डीजल व पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने से किसानों व आम नागरिक पर आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है.