कार्रवाई. मुंबई पुलिस का राजमहल में छापा
दोनों को गिरफ्तार कर साथ ले गयी मुंबई पुलिस
मुंबई के संगोली थाना क्षेत्र के फूल चौक स्थित ओमकार ज्वेलर्स के यहां 12 अगस्त 2017 को हुई थी चोरी
राजमहल : देश भर में चाेरी के मामले में सुर्खियों में रहने वाला राजमहल व उधवा के इलाके में एक बार फिर मुंबई पुलिस की धमक हुई है. राजमहल पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने 16 किलो चांदी चोरी मामले में मनहिंसा निवासी खिदिर शेख, नया बस्ती निवासी आलमगीर शेख को गिरफ्तार भी किया है. बताया जाता है इन्होंने मुंबई के संगोली थाना क्षेत्र के फुल चौक पांच गौंद खुर्द स्थित ओमकार ज्वेलर से 12 अगस्त को सेंधमारी कर 16 किलो चांदी चुरा लिया था.
इसको लेकर ज्वेलर्स के मालिक ने मुंबई के थाने में कांड संख्या 560/17 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इनकी तलाश में जुट गयी थी. मंगलवार को आखिरकार सफलता मिली और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद था दोनों का चेहरा
जिस ज्वेलर्स से चोरी की गयी थी वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. चोरी करते इन सबका बीडीओ सभी सीसीटीवी में कैद हो गया था. पुलिस चेहरा ढूंढते ढूंढते राजमहल तक पहुंच गयी. दोनों को राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर मुंबई ले गयी है.साहिबगंज इलाके का राजमहल व उधवा इलाका चोरी के मामले में हमेशा सुर्खियाें में रहा. यहां के चोर अन्य जगहों से चोरी कर लाते हैं और यहां उसे धंधेबाजों के हाथों बेच देते हैं. लाखों का माल हजारों में बेच कर अपनी मंशा में कामयाब भी हो जाते हैं.
इलाके में सक्रिय है चोरों का बड़ा गिरोह
राजमहल व उधवा इलाके में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं जो चोरी का आभूषण खरीदते हैं और उसे गला कर नया आभूषण तैयार कर बेच देते हैं. इन गिरोह की पहुंच बंगलादेश तक है.
औनेपौने दामों में लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, आभूषण अन्य सामान चाहिए तो राजमहल व उधवा इलाके के इन धंधेबाजों से संपर्क करने पर आसानी से उपलब्ध हाे जाता है. जिस मोबाइल की कीमत बाजार में 50 हजार हैं वो यहां के चोर बाजार में आसानी से 10 हजार में उपलब्ध हो जाते हैं.