22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व प्रसिद्ध कन्हाईनाट्यशाला के नवनिर्मित मंदिर का हुआ उदघाटन

तालझारी/ मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला के नवनिर्मित मंदिर का बलराम जयंती पर सोमवार को विधायक अनंत कुमार ओझा व श्री श्री नित्यानंद दास महाराज ने उदघाटन किया. दोनों अतिथियों ने श्री कृष्ण-राधा व चैतन्य महाप्रभु की प्रतिमा पर अभिषेक कर नये भव्य मंदिर में प्रतिमा को स्थापित […]

तालझारी/ मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला के नवनिर्मित मंदिर का बलराम जयंती पर सोमवार को विधायक अनंत कुमार ओझा व श्री श्री नित्यानंद दास महाराज ने उदघाटन किया. दोनों अतिथियों ने श्री कृष्ण-राधा व चैतन्य महाप्रभु की प्रतिमा पर अभिषेक कर नये भव्य मंदिर में प्रतिमा को स्थापित किया. विधायक सहित अन्य अतिथियों ने आरती किया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड व पश्चिम बंगाल के भक्तों ने मंगल आरती से की.

पश्चिम बंगाल के मायापुर से आये व स्थानीय श्रद्धालुओं ने वैदिक महायज्ञ किया. वृंदावन से आये पुज्यश्री योगेश दास द्वारा भागवत कथा का पाठ किया 13 अगस्त तक कथा पाठ होगी. इसके आलावा झूलन यात्रा, संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस मौके पर धनंजय तिवारी, दिनेश पटेल, रमेश चंद्र ब्रह्मचारी, प्राणजीवन चैतन्य दास, मुकुंद दास सहित मालदा, कोलकाता,मायापुर, सिलीगुढी के अलावा झारखंड व बंगाल के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

गुप्त वृंदावन के नाम से प्रचलित है कन्हाई नाट्शाला : दास
विश्व प्रसिद्ध राजमहल के कन्हाईनाट्यशाला गुप्त वृंदावन के नाम से प्रचलित है. यहां भगवान श्रीकृष्ण लीला किया करते थे. क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि इस पावन धरती पर जीवन यापन करने का अवसर मिला है. यह बातें मंदिर परिसर में मायापुर से आये मीडिया प्रभारी रसिद गोरांगो दास ने कही. उन्होंने कहा कि देश के अलावा विदेशों का भी श्रद्धालु पूरे वर्ष कन्हाईनाट्यशाला पहुंचते हैं. व्यवस्था के अभाव में विदेशी श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से कन्हैयास्थान के चहुंमुखी विकास करने का मांग की है. कहा कि भारत की संस्कृति को बचाना हमारा कर्तव्य है. मौके पर भक्त नित्यानंद स्वामी महाराज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें