साहिबगंज : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहन चौधरी ने डीसी के निर्देश पर चालधोवा से अमरपुर तक, रणचरा एवं पथरा में ग्रामीण कार्य विभाग से बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना की जांच की. अमरपुर गांव में पीसीसी की चौड़ाई एक फीट एवं मोटाई एक इंच कम पाया. कार्यपालक अभियंता ने संवेदक के प्रतिनिधि को अविलंब पीसीसी निर्माण कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही धोबना गांव में निर्माणाधीन पुलिया की गुणवता की जांच की.
मजदूर चुनका बास्की, तल्लू सोरेन ने पुलिया निर्माण में मजदूरी 160 रुपये प्रति मजदूर देने की शिकायत की. मालूम हो कि पुलिया निर्माण कार्य में जिप सदस्य वरण किस्कू, जेटके पंचायत के मुखिया देवेंद्र मालतो ने भी सीएम से अनियमितता की शिकायत की है. मुखिया ने पुलिया निर्माण में फाउंडेशन में अनियमितता बरतने, गोल पत्थर लगाने एवं प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराने की शिकायत की है. मौके पर एई हरिहर प्रसाद, जेई विजय दास उपस्थित थे.