पश्चिम बंगाल के मालदा से हुआ था अपहरण
राजमहल : राजमहल थाना पुलिस को बीते शुक्रवार के रात्रि लगभग नौ बजे बड़ी सफ लता हाथ लगी है. पश्चिम बंगाल के मालदा से अपहृत युवक को थाना पुलिस ने सघन छापेमारी कर राजमहल थान क्षेत्र के लालमाटी स्थित रेलवे फाटक के समीप से बरामद किये है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी लोदगा मुमरू कर रहे थे.
क्या है मामला
राजमहल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मालदा जिला के इंगलिश बाजार थाना कांड संख्या 274/14 के अपहृत युवक आशिष मंडल उर्फ बप्पा को पुलिस की दबिश होने के कारण अपराधी उसे छोड़ कर फरार हो गये. छापेमारी के दौरान आशिष को लालमाटी स्थित रेल फाटक के पास से बरामद किया गया. आशिष इंगलिश बाजार थाना क्षेत्र के मौजमपुर का निवासी है.
मास्टर माईंड गिरफ्तार
थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि बरामद युवक आशिष के निशान देही पर थाना क्षेत्र के कमलैन बगीचा में शनिवार को छापेमारी कर घटना के मास्टर माइंड विनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. विनोद से पूछताछ की जा रही है. घटना में अन्य पांच अभियुक्त की भी तलाश के लिये छापेमारी की जा रही है.
दिन-दहाड़े हुआ था अपहरण
पीड़ित युवक अशीष ने बताया कि उनकी मां प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका है. वो प्रतिदिन अपने मां को विद्यालय छोड़ने जाता था. घटना के दिन भी वो अपने मां को विद्यालय छोड़कर वापस घर लौट रहा था कि इसी क्रम में चार चक्का वाहन में सवार अपराधियों ने उसे उठा लिया. उसके आंखों में पट्टी बांध दिया था.
बंगाल पुलिस को सौंपा
थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि थाना पुलिस ने बरामद युवक आशिष व अभियुक्त विनोद को इंगलिश बाजार थाना से आये एसआइ तजिमुल हक को सौंप दिया गया है.