1.06 करोड़ की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

वह रांची में धुर्वा के सीठियाे तथा खूंटी में कालामाटी की रहने वाली है.

By DEEPESH KUMAR | June 19, 2025 12:27 AM

रांची. बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स में नौकरी, फ्लैट निर्माण व अन्य व्यवसाय में दोगुणा लाभ हाेने का लालच देकर कई लोेगों से 1.06 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली महिला नटरवरलाल उषा बाखला (इलियास बाखला) काे गिरफ्तार किया है. वह रांची में धुर्वा के सीठियाे तथा खूंटी में कालामाटी की रहने वाली है. उसके खिलाफ बरियातू, धुर्वा, नगड़ी, नामकुम, खरसीदाग सहित कई थानाें में मामला दर्ज हैं. पुलिस ने उसके बैंक अकाउंट को जब्त किया और उसका डिटेल निकाला जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी में बरियातू थाना के दारोगा अक्षय कुमार, जयदीप बोस तथा महिला पुलिसकर्मी बिंदा देवी आदि शामिल थे. बताया गया कि उषा बाखला का बरियातू के ओला ड्राइवर संदीप कुमार से जान पहचान हुई. उषा ने उसे बताया कि वह रिम्स में डॉक्टर है. इसी दौरान उषा बाखला ने ओला ड्राइवर संदीप कुमार को विश्वास में लेकर उसके और उसके भाई को रिम्स में चालक या चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 23 लाख रुपये चेक और नकद ले लिया. इसी तरह उषा बाखला खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग बेरेटोली निवासी बिमल उरांव से फ्लैट निर्माण के नाम पर 58 लाख रुपये, धुर्वा निवासी सत्येंद्र कुमार दुबे से बिजनेस के नाम पर तीन लाख रुपये, नगड़ी निवासी बुलबुल मुंडा से नौकरी के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है