27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को कांग्रेस के मेनिफेस्टो की जानकारी देंगे : आदित्य

एआइपीसी दिल्ली द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा वॉर रूम बनाया है, जो जिलाध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशियों एवं पार्टी नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारंटी कार्ड को हर गली-मुहल्ला पंचायत एवं घर-घर तक पहुंचायेंगे.

रांची. इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस वॉर रूम के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि एआइपीसी दिल्ली द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा वॉर रूम बनाया है, जो जिलाध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशियों एवं पार्टी नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और 25 गारंटी कार्ड को हर गली-मुहल्ला पंचायत एवं घर-घर तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा की अब हर वार्ड में नुक्कड़-चौपाल एवं प्रोफेशनल चौपाल आयोजित कर बैठक की जायेगी. बैठक में मीनाक्षी सिंह, भुवनेश ठाकुर, ऐलन एंड्रयू, सर्वर पॉल, डॉक्टर रीमा खलखो, आसिफ जियाउल, कृष्णा सहाय, संजीव महतो, अनिल सिंह उपस्थित थे. देश की जनता राहुल गांधी के मुद्दों के साथ : कांग्रेस रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है. आज उनके मुद्दों के साथ देश की जनता है. युवाओं को कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा है. श्री ठाकुर पार्टी कार्यालय में आ अब लौट चलें अभियान के तहत मिलन समारोह में बोल रहे थे. मिलन समारोह में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मृत्युंजय शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजय सहित कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के झूठ और प्रपंच से लोग ऊब चुके हैं. कांग्रेस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है. डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन काफी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. पुराने साथियों का कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. सदस्यता ग्रहण करने के बाद मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि भाजपा अब सिर्फ जनता को छलने और ठगने का काम कर रही है. पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है. मौके पर गौतम कुमार शर्मा, हीरा लाल शर्मा, दिनबंधु महतो, कैलाश शर्मा, अक्षय महथा सहित कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें