ranchi news नशा करने से मना किया, तो घर में घुस कर मारा चाकू
आरोपियो में दो दुमका व एक गुमला के पालकोट का निवासी
By DEEPESH KUMAR |
June 23, 2025 8:13 PM
: आरोपियो में दो दुमका व एक गुमला के पालकोट का निवासी
...
रांची. नशा करने से मना करने पर पुंदाग ओपी क्षेत्र के ऑफिसर लाइन स्थित एक घर में घुस कर एक बुजुर्ग के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घायल की पहचान अशाेक कुमार (65) के रूप में की गयी है. इस संबंध में उन्होंने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 17 जून की शाम चार बजे मेरे किरायेदार के यहां तीन लड़के आये. मैं जब उन्हें देखने गया, तब पाया कि वे लाेग नशा कर रहे हैं. मना करने पर वे लोग मेरे साथ हाथापाई करने लगे. उनलोगों ने चाकू निकाला, लेकिन उनसे चाकू छीन कर अपने पास रख लिया, फिर माफी मांगने लगे. अगले दिन मेरे घर में वही तीनों लड़के आये. इसके बाद चाकू से मेरे सिर पर वार कर दिया., जिससे उन्हें गहरा जख्म हो गया. हमला करने के बाद तीनों लड़के भाग गये. इसके बाद बेटा राहुल आया और अस्पताल ले गया. बाद में पता चला कि उक्त तीनों लड़कों में आयुष कुमार और प्रशांत कुमार दुमका का और हेमंत ओहदार गुमला के पालकोट का निवासी है. तीनों एक निजी विवि के छात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है