VIRAL VIDEO: अपने गांव में ई-रिक्शा चलाते नजर आये सीएम हेमंत सोरेन, मंत्रियों को बैठाया पीछे, DC को बगल में

Viral Video: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल गुरुवार को अपने पैतृक आवास नेमरा की गलियों में ई-रिक्शा चलाते नजर आयें. सीएम का यह अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है.

By Dipali Kumari | August 15, 2025 8:51 AM

Viral Video: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल गुरुवार एक अलग ही अंदाज में नजर आयें. सीएम कल संस्कार भोज की तैयारियों का जायजा लेने ई-रिक्शा से निकल पड़े. वह खुद ई-रिक्शा चला रहे थे. इस दौरान पीछे की सीट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, और पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद बैठे नजर आयें. वहीं सीएम के बगल में रामगढ़ उपायुक्त चंदन सिंह बैठे दिखे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

मुख्यमंत्री के ई-रिक्शा चलाने की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को सीएम का यह सादगी भरा अंदाज भी खूब भा रहा है. तस्वीरों में सीएम हेमंत सोरेन और उपायुक्त खुलकर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म

पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम अपने पैतृक गांव नेमरा में ही हैं. वहां वह पिता के श्राद्ध कर्मों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा कर रहे हैं. आज 15 अगस्त को शिबू सोरेन का दशकर्म है. वहीं कल 16 अगस्त को संस्कार भोज है, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड हाईकोर्ट का सख्त निर्देश: वाहनों से धार्मिक-राजनीतिक झंडे हटें, काला शीशा और प्रेशर हॉर्न पर भी रोक

Viral Video: जंगल के राजा को सड़क पर हाथी ने पटक-पटककर मारा, दूर से ही देखता रहा शेरों का झुंड

गढ़वा, पलामू, धनबाद, हजारीबाग समेत 15 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी