मोबाइल छीनने का प्रयास, दो लोगों को पकड़ा

पुलिस को दोनों आरोपियों को सौंप दिया. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया.

By DEEPESH KUMAR | June 16, 2025 8:01 PM

रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के संत जेवियर कॉलेज के पास एक युवक से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. फोन छीनने के क्रम में युवक विराज मिंज के हाथ से मोबाइल नीचे गिर गया. शोर मचाने पर लोगों ने स्कूटी सवार का पीछा किया. इसी बीच सर्जना चौक के पास असंतुलित होकर स्कूटी सवार दोनों बदमाश गिर पड़े. लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों आरोपियों को सौंप दिया. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया. पकड़े गये आरोपियों की पहचान इस्लाम नगर निवासी मो आवेदिन और शहनवाज के रूप में की गयी. मामले में बरगांव, नामकुम निवासी विराज मिंज ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है