Ranchi News : जल ही जीवन है अभियान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए राहत की फुहार
राजधानी रांची में बारिश के बीच लगातार ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा ‘जल ही जीवन है’ अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है.
प्रभात खबर, मेधा डेयरी और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास का दिखा सकारात्मक असर
रांची. राजधानी रांची में बारिश के बीच लगातार ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा ‘जल ही जीवन है’ अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस अभियान के तहत मेधा डेयरी और एनटीपीसी के सहयोग से विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच ठंडी लस्सी और शुद्ध पेयजल का वितरण किया जा रहा है. मालूम हो कि यह अभियान 15 मई से आरंभ हुआ था. राजधानी के करीब 20 प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. धूप हो या मूसलधार बारिश, ये कर्मठ पुलिसकर्मी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए सतत सेवा में लगे रहते हैं. इस विषम परिस्थिति में प्रभात खबर की यह पहल एक संवेदनशील सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन गयी है.पुलिस अधिकारियों ने अभियान को बताया अनुकरणीय
डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ‘जल ही जीवन है’ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आमतौर पर पुलिसकर्मियों की जरूरतों पर कम ही ध्यान दिया जाता है. प्रभात खबर ने जिस संवेदनशीलता के साथ इस पहल की शुरुआत की, वह सराहनीय है. यह वास्तव में एक प्रेरणादायक कदम है. ट्रैफिक पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस अभियान को सकारात्मक बताते हुए कहा कि लोगों की नाराजगी और गर्मी की तपिश के बीच सड़क पर डटे पुलिसकर्मी अक्सर उपेक्षा के शिकार होते हैं. ऐसे में इस प्रकार की पहल से न केवल शारीरिक राहत मिलती है, बल्कि मानसिक सुकून भी मिलता है.इन स्थानों पर हुआ वितरण
कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर पोस्ट, डेली मार्केट, वूल हाउस के पास, कैपिटल हिल चौक, चर्च कॉम्प्लेक्स चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक, रांची यूनिवर्सिटी गेट, कमिश्नर चौक, कचहरी चौक, रेडियम रोड, रणधीर वर्मा चौक (मछली घर), हॉट लिप्स चौक, राम मंदिर चौक और चांदनी चौक पर लस्सी और पानी का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
