खलारी में धूमधाम से मना क्रिसमस का त्योहार
खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया.
खलारी. खलारी के मसीही विश्वासियों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया. सुबह लोग चर्च गये जहां फादर आर्थर स्क्वेल, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर जुलियानुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा करायी. पादरियों ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के कल्याण के लिए हुआ. क्रिसमस ऐसा त्योहार है, जिसे पूरी दुनिया व हर संप्रदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. यीशु चंगाई लेकर आये हैं, जो विश्वास करेंगे वे अनंत जीवन पाएंगे. क्रिसमस हमें सिखाता है कि हम एक-दूसरे से बिना स्वार्थ प्रेम करें, जैसे प्रभु यीशु ने किया. यीशु का जन्म संसार में शांति, आशा और नई शुरुआत का संदेश लाता है. इस पर्व पर से हमें गरीबों, दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है. क्रिसमस हमें क्षमा करने और टूटे हुए संबंधों को जोड़ने की सीख देता है. इस अवसर पर कैरोल सिंगिग गीत गाया गया तथा लोगों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. प्रभु यीशु का चुंबन लिया गया. इसके बाद सभी लोग चर्च से बाहर आये और और खुशी मनाते हुए ढोल नगाड़े की थाप पर खूब थिरके. फादर सहित मसीही समुदाय के लोगों ने देर शाम तक एक दूसरे के घरों में जाकर क्रिसमस की बधाई दी. घर में बने व्यंजनो का लुत्फ उठाया. चर्च परिसर में आकर्षक चरनी और सजावट को देख बच्चे से लेकर बड़े तक काफी उत्साहित थे. मौके पर प्रचार प्रदीप कुजूर, सिस्टर नेली लकड़ा, सिस्टर दिब्या नवरांगी, प्रकाश कुजूर, ज्ञान कुजूर, पारस उरांव, इनोसेंट कुजूर, सी कुजूर, बसिल लकड़ा, लुईस कुजूर, ज्योति कुजूर, नीलम टोप्पो, ज्ञान कुजूर सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के कल्याण के लिए हुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
