सांसद खेल महोत्सव व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता

सांसद खेल महोत्सव सह एकदिवसीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2025 9:07 PM

प्रतिनिधि, मांडर.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के सोसई आश्रम मैदान में भाजपा की ओर से सांसद खेल महोत्सव सह एकदिवसीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह व भाजपा के सन्नी टोप्पो शामिल हुए. महोत्सव की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर की गयी. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश भी सुना. बाद में फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रमेश सिंह व भाजपा के सन्नी टोप्पो ने किया. प्रतियोगिता में लोहरदगा, मांडर, चान्हो, बेड़ो, इटकी व लापुंग प्रखंड के नौ बालिका टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच में मांडर के कंदरी फुटबॉल क्लब ने लोहरदगा गर्ल्स फुटबॉल क्लब को टाइब्रेकर में 3-1 गोल से पराजित किया. विजेता व उप विजेता टीम समेत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि खेल महोत्सव में बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक अनूठी पहल है. सन्नी टोप्पो ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया है. मौके पर पूर्व सांसद समीर उरांव, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो, नेहा सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, पुरंजय महतो, अरविंद सिंह, सतीश शाह, राजनाथ सिंह, पवन कुमार, मनोज किस्पोट्टा सहित अन्य मौजूद थे.

मांडर 2, फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करते सांसद दीपक प्रकाश.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है