सिकिदिरी में खेल महोत्सव का शुभारंभ

सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में गुरुवार को जनकल्याण समर्पण संस्थान के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया.

By JITENDRA | December 25, 2025 9:12 PM

अनगड़ा.

सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में गुरुवार को जनकल्याण समर्पण संस्थान के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की. खेल महोत्सव में 100 से अधिक स्पर्धाओं का आयोजन होगा. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है. खेल महोत्सव में तैराकी, एथलेटिक्स, इंडोर, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, फुटबॉल, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं होंगी. तैराकी एथलेटिक्स खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली पांच बालिका खिलाड़ियों पिंकी कुमारी, श्रेया कुमारी, आंचल कुमारी, सरिता कुमारी, दिया कुमारी को अतिथियों ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. संचालन कोषाध्यक्ष रमन कुमार ने किया. मौके पर संस्थान के बिरसा करमाली, सत्यपाल राउत, अमन जायसवाल, पिंकी कुमारी, विजय सिंह, गोविंदा कुमार, अजीत कुमार, अक्षय रजवार, सूरज जायसवाल, विवेक बेदिया, राहुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है