खतियान में दर्ज जाति ही हमारी जाति है : रामटहल
झारखंड कुरमी विकास परिषद का 51वां महासम्मेलन आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी सभागार में हुआ.
प्रतिनिधि, मेसरा.
झारखंड कुरमी विकास परिषद का 51वां महासम्मेलन आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी सभागार में हुआ. परिषद के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि खतियान में जो जाति दर्ज है, वहीं हमारा जाति है. हम कुरमी हैं, कुड़मी नहीं. विरोधाभाष करनेवाले नेताओं से सावधान रहें. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की अपील की. विशिष्ट अतिथि कुरमी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून से मूल निवासी और कुरमी समाज की स्थिति दयनीय हो जायेगी. महासम्मेलन को डॉ रुद्र नारायण महतो, सुनील महतो, प्रो सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार महतो, प्रेमनाथ महतो, बबीता देवी, राजेंद्र महतो, गोला के जय प्रकाश महतो, गोपाल महतो, लालचंद महतो, शर्मा महतो, बोकारो की बबीता देवी, रामकांत महतो, दर्शन महतो, रामनाथ महतो, डॉ विजय, डॉ नीलम, सरिता देवी, सुषमा देवी, मीना देवी, धनेश्वर महतो, सुनील कुमार कश्यप, करीनाथ महतो ने भी संबोधित किया. महासम्मेलन में स्व निर्मल महतो व सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर अपने दो बेटाें व बहुओं को डॉक्टर बनाने वाले व बिना दहेज के शादी करनेवाले पिता हुलास महतो को सम्मानित किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. दिल्ली में पढ़ने वाली अनगड़ा के तुरुप गांव की नेत्रहीन बेटी को आर्थिक मदद की अपील की गयी.झारखंड कुरमी विकास परिषद का 51वां महासम्मेलन में कहाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
