प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
क्रिसमस का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया.
इटकी.
क्रिसमस का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. चर्चों में विशेष आराधना सभा हुई. साथ ही क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य सीएनआइ चर्च में मुख्य पुरोहित जीजे विल्सन के नेतृत्व में आयोजित आराधना सभा में प्रभु यीशु के जन्म की चर्चा की गयी. कहा कि सृष्टि में बुराई व अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु धरती पर आये. चर्च परिसर में इटकी बुद्धिजीवी मंच और पेंशनर समाज द्वारा आयोजित सेवा शिविर व मिलन समारोह में एक-दूसरे को त्योहार की बधाइयां दी गयी. कार्यक्रम में सचिव ब्रिजिट मिंज, अजीत खलखो, इसहाक कुजूर, रवि बेल्स कुजूर, नीलिमा लकड़ा, निशित तिग्गा, सियोन तिग्गा, अनंता दादेल, प्रीतम, रोजलीन, हेमसीता मिंज, आदि मसीही परिवार शामिल थे. इधर महुवाटोली स्थित एनडब्लूजीइएल चर्च में प्रचारिका सरिता मिंज और पुरोहित रेव सोनी इक्का के नेत्तृत्व में आराधना सभा हुई. मौके पर प्रशांत, सन्नी, एकता तिग्गा, नेहा, रोजदानी तिग्गा, हेचकेल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
