मांडर-चान्हो में धूमधाम से मना क्रिसमस
मांडर व चान्हो प्रखंड में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया.
प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर व चान्हो प्रखंड में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. मांडर स्थित संत अलोइस चर्च व चान्हो के संत जॉन मेरी बियानी चर्च में बुधवार को देर रात और गुरुवार की सुबह विशेष मिस्सा आराधना सभा हुई. मांडर के संत अलोइस चर्च में बुधवार की रात को विशेष मिस्सा आराधना का नेतृत्व पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना ने और गुरुवार की सुबह फादर पीटर सांगा ने किया. वहीं चान्हो में पल्ली पुरोहित बिरसुइस मिंज ने विशेष मिस्सा की अगुवाई की. बुधवार की रात को कड़ाके की ठंड के बावजूद मसीही समुदाय के लोग चर्च परिसर में जुटे. रात के 12 बजे जैसे ही प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा की गयी. चारो तरफ उल्लास फैल गया. लोगों ने क्रिसमस कैरोल गाये और गले मिलकर एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. मसीहियों ने जमकर आतिशबाजी भी की.मांडर 1, मांडर स्थित चर्च में विशेष आराधना सभा में उपस्थित मसीही विश्वासी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
