केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया रुका
श्री सेठ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विद्यालय शुरू कराने की घोषणा की थी.
प्रतिनिधि, डकरा.
कोयलांचल वासियों की जनभावना व जरूरत को देखते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कोल इंडिया प्रबंधन व सीआइएसएफ के अफसरों के संयुक्त प्रयास से केंद्रीय विद्यालय डकरा को खोलने की प्रक्रिया अचानक रुक गयी. श्री सेठ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विद्यालय शुरू कराने की घोषणा की थी. सत्र के दो माह बीत गये और बिल्डिंग की सिर्फ शुरुआती मरम्मत ही हुई है. एरिया के अधिकारी बताते हैं कि सबकुछ मुख्यालय से हो रहा है. हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है. मुख्यालय में इस काम को देख रहे महाप्रबंधक कल्याण रेखा पांडेय बताती हैं कि सब प्रोसेस में है. नये बिल्डिंग के बारे में असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार ने बताया कि मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही फाइनल हो जायेगा. इसके अलावा शिक्षक कहां रहेंगे, संगठन ने विद्यालय भवन के आसपास पूर्व की भांति अतिक्रमण मुक्त कराने पर क्या कार्रवाई हुई है, फर्नीचर और शिक्षक कब तक आयेंगे, नामांकन कब शुरू होगा, विद्यालय संचालन का नियम क्या होगा यह कोई नहीं बताता है.परिसर का हुआ है अतिक्रमण :
विद्यालय के सामने सीएमपीडीआइ ने अपना एक स्टोर बना दिया है. पिछले वर्ष मार्च के महीने में जब यह काम शुरू हुआ तो स्थानीय खिलाड़ियों व कुछ जनप्रतिनिधियों ने काम रोक दिया था. बाद में प्रभात खबर की तफ्तीश में पता चला कि सीसीएल के बगैर एनओसी के यहां स्टोर बन रहा था. सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने माना था कि हमलोगों को निर्माण संबंधी जानकारी है. इस खबर के प्रकाशित होने पर तीन महीने काम बंद रहा और बाद में सब-कुछ निर्माण करा दिया गया. बाॅस्केटबाॅल कोर्ट, पार्किंग एरिया नहीं रहा. भवन के सामने सिर्फ गली जैसी सड़क बची है. गौरतलब हो कि विभिन्न कारणों से 2006 में केंद्रीय विद्यालय को बंद कर दिया गया था.06 डकरा 01 विद्यालय के मुख्य द्वार पर बना दिया गया स्टोर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
