वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोला केदल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी.
प्रतिनिधि, मेसरा.
आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोला केदल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के विभिन्न समूह में खेलकूद का प्रदर्शन किया. 100 मी दौड़ में कक्षा तीन के आदित्य कुमार प्रथम, कक्षा दो के हिमांशु राज द्वितीय व कक्षा तीन के आदिल अंसारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में दो टीमें कक्षा नौ बनाम सात के बीच मैच हुआ. जिसमें कक्षा नौ की टीम ने 3-1 गोल से मैच जीत ली. खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम, नवम व दशम की छात्राएं शामिल हुईं. जिसमें कक्षा अष्टम की छात्राएं विजयी रहीं. इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने कार्यक्रम शुभारंभ दीप जलाकर किया. कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप प्राचार्य हरिलाल राणा, जयेंद्र नाथ मिश्रा, बलराम महतो, ओमप्रकाश महतो, जुगल किशोर महतो, रेखा कुमारी, नागेश्वर सर, विक्की कुमारी, बसंती कुमारी, किरण कुमारी, आकाश कुमार, नरेश मुखियार, अंगद महतो, रूपल कुमारी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान किया.पूर्व सांसद के भाई के निधन पर शोकसभा :
पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के छोटे भाई उपेंद्र चौधरी के निधन पर आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी व आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोला केदल में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके पर डॉ रुद्र नारायण महतो, प्राचार्य शांति कुमारी, प्रो सुरेश प्रसाद व अन्य शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
