CCTV in Train : शरारती तत्वों की खैर नहीं, झारखंड के इन ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी

CCTV in Train :रांची रेल डिविजन की ट्रेनें सीसीटीवी से लैस होंगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में पहले चरण में सीसीटीवी लगाने की योजना तैयार की गई है. देश भर के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में कैमरे लगेंगे. दरवाजों व सामान्य आवाजाही वाले हिस्सों में कैमरे लगेंगे.

By Amitabh Kumar | December 28, 2025 11:33 AM

CCTV in Train :रांची रेल डिविजन से चलने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसकी स्वीकृति दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय से मिल गयी है. डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि सबसे पहले लंबी दूरी की ट्रेनों में कैमरे लगेंगे. रेलवे ने देशभर के लगभग 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है.

कैमरे दरवाजों और सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्रों में लगाये जायेंगे, जिससे यात्रियों की निजता बनी रहेगी. डीआरएम ने कहा कि कैमरे लगने से शरारती तत्वों, चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा. साथ ही जीआरपी-आरपीएफ को जांच में सहायता मिलेगी. ये आधुनिक कैमरे उच्च गुणवत्ता वाली फुटेज देंगे. तेज गति (100 किमी/घंटा से अधिक) और कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग होगी. प्रत्येक कोच में प्रवेश द्वार के पास चार कैमरे और लोकोमोटिव में सामने, पीछे और दोनों तरफ छह कैमरे लगाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : Train Accident : अब ट्रेनों की टक्कर पर लगेगी ब्रेक, झारखंड में लागू होगी नई सुरक्षा तकनीक

पिछले दिनों सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरी का खुलासा

आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि चार दिसंबर को तपस्विनी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में एक यात्री के बैग की चोरी हुई थी, जिसमें 40 हजार नकद और 55 हजार का एक पेन था. ट्रेन में लगे कैमरे की मदद से जांच की गयी. इसमें दो संदिग्ध की फोटो सामने आयी और उसी आधार पर राउरकेला आरपीएफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा और नकद व पेन जब्त किया. अगर कैमरा नहीं होता तो चोर को पकड़ना मुश्किल होता.

यह भी पढ़ें : Indian Railway : झारखंड को रेलवे की ओर से दी गई अच्छी खबर, स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी